इन पांच कारणों से आपके फेफड़ों को होता है भारी नुकसान…


भारी प्रदूषण के चलते जाड़े के दिनों में फेफड़ों की समस्या आम होती है। यदि हम यह जान लें कि कौन सी गतिविधियां हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं तो हम प्रदूषण से चल रही अपनी लड़ाई को बेहद आसानी से जीत सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही छह प्रमुख गतिविधियां बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको जान लेना चाहिए कि आपके फेफड़े अब खतरे में हैं।

1. धूम्रपान करना और धूम्रपान करने वालों के नजदीक रहना। 

2. प्रदूषित वायु वाली जगह के निकट रहना और सांस लेना।

3. स्तन कैंसर के उपचार में ली जाने वाली रेडियएशन थिरेपी फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचाती है। इसके अलावा, कैंसर और अनियमित धड़कनों के उपचार में दी जाने वाली दवाएं भी फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। कुछ एंटीबायोटिक्स का लगातार सेवन भी हमारे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है।

4. बढ़ती उम्र के साथ फेफड़े भी कमजोर होते जाते हैं।

5. बहुत ज्यादा और लगातार अम्लता या एसिडिटी और अपच से भी फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है।



Related Items

  1. महाकुंभ से किसको मिला 'पुण्य' लाभ, किसका हुआ नुकसान...!

  1. आखिर मोदी ने सुनी यमुना की पुकार, प्रदूषण-मुक्ति व पुनरुद्धार की बढ़ी उम्मीद

  1. ध्वनि प्रदूषण के कहर से टूट रहा सामाजिक ताना-बाना




Mediabharti