भारी प्रदूषण के चलते जाड़े के दिनों में फेफड़ों की समस्या आम होती है। यदि हम यह जान लें कि कौन सी गतिविधियां हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं तो हम प्रदूषण से चल रही अपनी लड़ाई को बेहद आसानी से जीत सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही छह प्रमुख गतिविधियां बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको जान लेना चाहिए कि आपके फेफड़े अब खतरे में हैं।
1. धूम्रपान करना और धूम्रपान करने वालों के नजदीक रहना।
2. प्रदूषित वायु वाली जगह के निकट रहना और सांस लेना।
3. स्तन कैंसर के उपचार में ली जाने वाली रेडियएशन थिरेपी फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचाती है। इसके अलावा, कैंसर और अनियमित धड़कनों के उपचार में दी जाने वाली दवाएं भी फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। कुछ एंटीबायोटिक्स का लगातार सेवन भी हमारे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है।
4. बढ़ती उम्र के साथ फेफड़े भी कमजोर होते जाते हैं।
5. बहुत ज्यादा और लगातार अम्लता या एसिडिटी और अपच से भी फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है।
Related Items
ध्वनि प्रदूषण के कहर से टूट रहा सामाजिक ताना-बाना
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हो प्रभावी समाधान
सिर से पैर तक शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचा रहा है प्रदूषण