मथुरा । थाना हाईवे अंतर्गत गोवर्धन रोड श्रीजी बाबा मंदिर के सामने एक व्यक्ति और उसके साथियों ने एनजीओ में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रूपये ले लिये और फर्जी नियुक्तिपत्र दे दिया। ये लोग अब पैसे वापिस नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में महिला इन्द्रा पत्नी महावीर निवासी रनवारी छाता ने लक्ष्मण पुत्र सुंदर निवासी नंदगांव आदि चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं सीतादेवी पत्नी वीरेन्द्र पाल निवासी कमई बरसाना ने भी इसी व्यक्ति के खिलाफ सत्तर हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।