
भारत सरकार, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने हाल ही में आगरा में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया जिसमें नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मथुरा को वर्ष 2015-16 के दौरान केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों एवं उपक्रमों में हिंदी कार्यान्वयन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण माननीय केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रीजीजू ने मथुरा रिफाइनरी के श्री एस. एम. वैद्या, अध्यक्ष, नराकास व महाप्रबंधक ( प्रभारी ) को राजभाषा शील्ड़ एवं सचिव डॉ. वागीश दत्त गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन व सी. एस. आर ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । राजभाषा विभाग ने इस सम्मेलन में हिंदी में अच्छा कार्य करने वाले अन्य केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंको को भी पुरस्कृत किया था । राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हिंदी कार्यान्वयन संबंधी एक वार्षिक कार्यक्रम तैयार किया जाता है जिसके अंतर्गत मथुरा रिफाइनरी ने हिंदी पत्राचार, टिप्पण, पुस्तकों की खरीद, कम्प्यूटरों का द्विभाषीकरण, कवि सम्मेलन, हिंदी सम्मेलन, गोष्ठियॉं, कार्यशालाऍं, बैठकों एवं प्रतियोगिताओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए हैं । मुख्य अतिथि माननीय गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रीजीजू ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी देश में अनेकता में एकता लाती है । कार्यालयीन कार्य एवं जनता के साथ पत्र- व्यवहार में सरल हिंदी का प्रयोग करें एवं अन्य भाषाओं के अच्छे साहित्य का अनुवाद हिंदी में उपलब्ध कराएं । श्रीमती प्रतिभा मलिक व श्री के.पी. शर्मा , उप निदेशक (कार्यान्वयन), ने उत्तर क्षेत्र 1-2 में हुई हिंदी प्रगति से अवगत कराया । श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव,सचिव एवं श्री विपिन बिहारी, संयुक्त सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राजभाषा नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया । सम्मेलन-सत्रों के दौरान श्री जय प्रकाश कर्दम ,निदेशक (हिंदी शिक्षण योजना) ने हिंदी शिक्षण योजना , श्री एस. एन. सिंह निदेशक (केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो) ने अनुवाद ब्यूरो की भूमिका, श्री केवल कृष्ण, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक ने ई-मेल द्वारा हिंदी का अधिक प्रयोग, तिमाही/ वाषिक रिपोर्टो का ऑनलाइन भेजना, कम्प्यूटरों का यूनिकोडीकरण आदि मुख्य विषयों पर जानकारी दी । वर्तमान में श्री एस. एम. वैद्या, महाप्रबंधक ( प्रभारी ) की अध्यक्षता, श्री राजीब कलिता , महा प्रबंधक (मानव संसाधन) व श्री पवनराज , उप महाप्रबंधक (प्रशासन, सी. सी. व सी. एस. आर ) के कुशल निर्देशन में मथुरा रिफाइनरी में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की गतिविधियॉं प्रगति की ओर अग्रसर हैं । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,मथुरा को 14 सितम्बर,2016 को ‘क’ क्षेत्र में स्थित नराकासों में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में , माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में श्री एस. एम. वैद्या को राजभाषा कीर्ति एवं डॉ. वी. डी. गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक (हिंदी व प्रशासन) को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है । नराकास, मथुरा वर्ष 2012 से निरंतर पुरस्कृत हो रही है । इस राजभाषा सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र 1 एवं 2 के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के कार्यालय प्रमुख एवं सचिव, केन्द्र सरकार के कार्यालयों,उपक्रमों ,बैंको के 525 से अधिक कार्यालय प्रमुखों, हिंदी अधिकारियों,अनुवादकों एवं समन्वयकों ने भाग लिया ।






Related Items
जब डार्विन को दोस्त से मिला ‘असहमति’ का प्रमाणपत्र...!
मृत्युशैया पर लेटे वाल्टेयर ने जब पादरी से मांग लिया प्रमाणपत्र...
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का दौरा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे