मृत्युशैया पर लेटे वाल्टेयर ने जब पादरी से मांग लिया प्रमाणपत्र...


फ्रांस के मशहूर लेखक, इतिहासकार और दार्शनिक वाल्टेयर जितने सौंदर्य प्रेमी और हाजिरजवाब थे, उससे कहीं अधिक वह एक बेहद जिंदादिल इन्सान थे। भीषण परिस्थितियों में भी वह हास-परिहास का कोई मौका खाली नहीं जाने देते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान धर्म में फैली विसंगतियों पर कड़ा प्रहार किया।

यह बात उस समय की है, जब वह अपने जीवन की आखिरी घड़ियां गिन रहे थे और धर्मोपदेश के लिए एक पादरी वहां आ उपस्थित हुआ था। लेकिन, इस मौके पर भी वाल्टेयर मजाक करने से नहीं चूके। बड़े शांत मन से उन्होंने पादरी से पूछा, आप कहां से आ रहे हैं?

पादरी ने बेहद संजीदगी से जवाब दिया कि वह प्रभु ईशू के दरबार से आ रहा है।

वाल्टेयर ने तुरंत अपना हाथ फैलाकर कहा, जरा देखूं तो आपका प्रमाण पत्र! कहना न होगा, पादरी तुरंत वहां से गुस्से में बड़बड़ाता हुआ चला गया।



Related Items

  1. अब दुनियाभर में बिकेगा भारत का मशहूर गोली सोडा

  1. जब डार्विन को दोस्त से मिला ‘असहमति’ का प्रमाणपत्र...!

  1. दिल का दौरा पडने से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का निधन




Mediabharti