सौंख । प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। और जिला प्रशासन ने राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर, होर्डिंग को हटवाने का अभियान भी चलाया था। लेकिन सत्ताधारी पार्टी की धमक कस्बा में देखने को मिली। और टिकिट के दावेदारों के होर्डिंग भी लगे हुये है।
जिला प्रशासन भले ही राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंगों को हटवाने के लिये अभियान चलाया हो। और प्रशासन ने सभी पोस्टर और होडिंग हटाने का दावा किया। लेकिन शुक्रवार को कसबा को भी कस्बा के मुख्य बाजार सब्जी मंण्डी चौक में समाजवादी पार्टी के दावेदार का होर्डिंग लगा हुआ है। इसके बाद कई स्थानों पर राजनैतिक दलों के पोस्टर लगे देखे जा सकते है।






Related Items
आम आदमी पार्टी के लिए अब यह है आगे का रास्ता...
चमन शर्मा का राष्ट्रीय सवर्ण दल से इस्तीफा, बनाएंगे नई पार्टी
पार्टी मुझसे, लोग मेरे साथ : मुलायम