कान्हा की नगरी में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन 28 से

मीडिया को जानकारी देते अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक पं. अजय कुमार तैलंग एवं अन्य 

-दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे 150-200 ज्योतिविद 

मथुरा। ब्रजमण्डल मथुरा नगरी में अखिल भारतीय दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 व 29 नवम्बर 2015 को श्री जी बाबा आश्रम भतेश्वर रोड मथुरा  में आयोजित किया जा रहा है। ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक पं अजय कुमार तैलंग ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस सम्मेलन में आपसी सहयोग में शान्ति स्थापना में ग्रहों की भूमिका, सुखी पारिवारिक जीवन में ज्योतिष का महत्व, क्यो डरते है लोग शनि देव से, प्राकृतिक प्रकोपो को पूर्व में जानना,  ज्योतिष द्वारा रोगो का निदान, संतान क विवाह में ग्रहो की भूमिका , वास्तु और रत्न का महत्व आदि विषयों पर चर्चा होगी । इस सेमीनार में देश प्रदेश के लगभग 150-200 ज्योतिविदो को आमंत्रित किया गया है। जनता जर्नादन के लिए आये हुए ज्योतिषविद् मथुरा की जनता को ज्योतिष का लाभ भी देंगे। जनता हित में सभी व्यक्ति जातक जिनको अपनी कुण्डली दिखानी हो या हस्तरेखा , वास्तु  और रत्नो के बारे में परामर्श लेना वह पंजीकरण  कराकर ज्योतिषीयो से परामर्श ले सकते है। ऐसे लोग जिनके पास अपनी कुण्डली नही है वह भी जातक प्रश्न कुण्डली के आधार पर मस्तिक देखकर भी भविष्य ज्ञान प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के सचिव पं अर्पित ने बताया कि इस सम्मेलन में फयूॅचर पांइट के सम्पादक अरूण बंसल,  सुभेन सरमन दिल्ली, प्रेमशंकर शर्मा जयपुर, राकेश सोनी जयपुर, ब्रहमदत्त शर्मा जयपुर, आनन्द शर्मा बीकानेर, मोहन द्विवेदी जोधपुर, आचार्य अमित शास्त्री कानपुर, बीपी पाठक जबलपुर, राकेश मोहन अहमदाबाद, नन्दकिशोर देवास, सुधाशु निर्भय सोरो, विजय शास्त्री मेरठ, पूनम उज्जवल कानपुर, उपस्थित होेंगे । कार्यक्रम में प्रथम दिन 28 नवम्बर को दीपप्रज्ज्वलन संत राजा बाबा और डा. अच्चुत लाल भटट भागवताचार्य द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप माथुर विधायक मवृ वि क्षेत्र तथा सम्मानीय अतिथि में डॉ एसी वार्ष्णेय वैटनरी कुलपति तथा महन्त राधाकान्त गोस्वामी होेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुकेश गोैतम चेयरमैन वृन्दावन तथा कल्याण दास अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेैन्स होगे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज किशोर शर्मा ब्रजवासी होंगे। 

29 नवम्बर 2015 को कार्यक्रम का शुभाम्भ मलूक पीठाश्वर परम श्रद्धेय राजेन्द्र दास महाराज करेंगे तथा मुख्य अतिथि पूरन प्रकाश विधायक बल्देव होंगे। सम्मानीय अतिथि में गजेन्द्र शर्मा लक्ष्मीग्रुप, योगेश द्विवेदी वरिष्ठ नेता बसपा होंगे । विशिष्ठ अतिथि में बाल व्यास डॉघ् मनोज मोहन शास्त्री पुरााणाचार्य तथा ज्ञानेन्द्र गोस्वामी श्रीमद्भागवत प्रवक्ता सेवाधिकारी होगे  अध्यक्षता कामेश्वर चतुवेर्दी करेंगे। द्वितीय सत्र 12 बजे से जनता अपनी कुण्डली विभिन्न ज्योतिषियों को अपनी कुण्डली आदि दिखायेगे। तृतीय सत्र में गोस्वामी पंकज कुमार महाराज गोकुल वालों के हाथ से समस्त विद्वान जनो को सम्मानित किया जायेगा तथा उन्हें प्रशस्ती पत्र दिया जायेगा । पं तैलंग ने जनता से अपील की है कि सभी जन अपने भाग्य कुण्डली को दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले तथा आये हुए विद्वानो से लाभ प्राप्त करे । सम्मेलन में विशेष सहयोग अमित भारद्वाज, अर्पित तैंलग, प्रेम कुमार, दुर्ग्रेश कुमार बलवेन्द्र सिंह आदि का पूर्ण सहयोग रहेगा  ।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti