कोसी ड्रेन के ओवरफ्लो होने से स्कूल बना तालाब

एक सप्ताह से छात्राओं की पढ़ाई बाधित

मथुरा। गांव अकबरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोसी ड्रेन के ओवरफ्लो होने तथा बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है। एक सप्ताह से छात्राओं की पढ़ाई बाधित है। पहले बाउंड्रीवाल बनते ही टूट कर गिर गई और अब बारिश और नाले के उफान से विद्यालय प्रांगण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इसके अलावा आसपास के खेत भी पानी से लबालव हैं। किसानों की फसलें डूब गई हैं। जलभराव से स्कूल आठ दिन से बंद है। पानी निकालने का कोई समाधान नहीं किया गया है। इसे लेकर स्कूल प्रबंध समिति, वार्डन और छात्राएं तथा उनके अभिभावक परेशान हैं। पिछले दिनों मानकों की अनदेखी कर बनाई गई बाउंड्रीवाल भी टूट गई थी, जिसे आनन-फानन में सही कराया गया था। दो एकड़ में 32 लाख रुपये से बांउड्रीवाल की गई थी। इसमें मानकों की पूरी तरह अनदेखा किया गया है। अगर दो चार दिन पानी भरा रहा तो बांउड्रीवाल फिर गिर सकती  है। सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव ठा. देशराज सिंह, रंजीत सिंह, विज्जो, किरतो, महीपाल, अतर सिंह, डाॅ. दिगंबर सिंह, नत्थी सिंह, डाॅ. बलवीर सिंह, सहदेव दरोगा आदि का कहना है कि कुछ लोगों ने स्कूल के निकट होकर जाने वाले नाले पर अवैध कब्जा कर लिया है। इससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है।

 यह नाला गांव के पक्के तालाब में जाता था, वहां से पानी बढ़ौता के डहर में होकर राल ड्रेन में चला जाता था। अब नाले पर अवैध कब्जे होने से जलभराव की समस्या हो गई है। उन्होंने डीएम से छोटे नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है, जिससे जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके। कोसी ड्रेन के ओवरफ्लो होने से स्कूल के ही चारों पानी नहीं भरा, बल्कि वाल्मीकि बस्ती में भी पानी भर गया है। कई वाल्मीकियों के मकानों में पानी भर गया है। वे तंबुओं में रह कर गुजारा कर रहे हैं। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti