मथुरा । गायत्री तपोभूमि के तत्वावधान में वेदमूर्ति पं.श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में लोक कल्याण, वातावरण परिष्कार एवं जन जागरण के लिए 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरूआत बुधवार से हो गई है। गायत्री साधक रवीन्द्र तिवारी के उद्बोधन एवं वेद मंत्रों के उच्चारण के बाद जिला पंचायत अध्यक्षा ममता चैधरी एवं पालिकाध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने कलश पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में सैकडों महिला-युवतियों ने सिर पर मंगल कलश धारण किए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा ममता चैधरी ने कहा कि गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति के संरक्षण में अहम भागीदारी निभा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में मनोज फौजदार, सुजीत चैधरी प्रधान, हरवीर प्रधान, केपी चाहर, महेश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, हरनाम दीक्षित, धीरज पटेल, डा.नंदन सिंह, परमानंद एडवोकेट, धर्मवीर यादव, चन्द्रभान सिंह, सत्यवीर सिंह, बदन सिंह, टीकम सिंह, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, विशन सविता आदि मौजूद रहे।