जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

मथुरा। संदिग्ध परिस्थितियों में नशीला पदार्थ खाने से हुयी एक विवाहिता की मौत को मृतका के परिवारीजन दहेज हत्या बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय सखी और उसकी बहिन पुष्पा का विवाह मांट निवासी हुकमा के बेटे गोपाल और सौरन के साथ दस साल पूर्व हुआ था। आज सुबह चार बजे 28 वर्षीय सखी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी। अब यह उसने स्वयं खाया या उसे खिलाकर मारा गया, जांच का विषय है। बहरहाल इस घटना को लेकर सखी के परिवारीजन ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे। उनका आरोप था कि मृतका का पति गोपाल नशेबाज था और कोई काम धंधा नहीं करता था। मृतका के ससुरालीजन उनसे बीस हजार रूपये की मांग करते थे। इस घटना को लेकर मृतका के ससुर हुकमा, पति गोपाल, जेठ मोनू, सास नेमदेवी के खिलाफ रिपार्ट दर्ज करायी गयी है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti