जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित सृजन कार्यक्रम के दौरान विजयी टीम को पुरूस्कृत करते हुए प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, सहा प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ एवं क्रीड़ाधिकारी आशीष कुमार सिंह।
-‘‘सृजन 2015‘‘ कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने लिया भाग
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय में ‘सोशल इनीशिएटिव-प्रयास’ और यूथ स्ट्रांग मिशन के तत्वावधान में ‘सृजन 2015-सीजन 3’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘इंटर स्कूल कॉम्पटीशन’ का रंगारंग आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्रीजी बाबा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सीबीएसई के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. अजय शर्मा, निदेशक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह, गायक कलाकार हेमंत ब्रजवासी, ‘‘यूथ स्ट्रांग मिशन’’ के अध्यक्ष प्रो. निर्भय मिश्रा ने माँ सरस्वती व विश्वविद्यालय के प्रेरणास्रोत स्व. श्रीगणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि आज प्रतियोगिता के इस युग में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलत होना काफी उपयोगी है। ‘‘सृजन 2015‘‘ कार्यक्रम के युवा आकर्षण का केंद्र रहे हेमंत बृजवासी ने ‘‘हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिन क्या वजूद मेरा‘‘ गाकर अपनी मनोहारी आवाज से उपस्थिजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन दिवसीय चले इस कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा, आगरा, टूंडला, फीरोजाबाद, मेरठ, हाथरस, लखनऊ, अलीगढ, कानपूर, इटावा और झाँसी से आये प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं में शिरकत की।
ये हुईं प्रतियोगिताएं
मंथन, दौड़, चैस, संवाद, क्रिकेट, कलाकृति, मेधा, नुक्कड, बॉलीवॉल, टेबिल टेनिस, फुटबॉल, मुद्रा, बॉस्केट बॉल, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता का आयोजन जीएलए विश्वविद्यालय में सृजन 2015 कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया।
ये विद्यालय रहे विजयी
श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल आगरा, ज्ञानदीप शिक्षा भारती मथुरा, सेन्ट डॉमनिक मथुरा, रामलाल स्कूल, आरएलएम. स्कूल, परमेश्वरी देवी स्कूल, हनुमान प्रसाद धानुका स्कूल, एसटी पिटर्स आगरा, कृष्णा इंटरनेशनल, सेंट डॉमनिक, होली पब्लिक स्कूल, रमनलाल शोरावाला स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, प्रतियोगिता में जोहन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आार्मी पब्लिक स्कूल, द आर्यांस स्कूल ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।