योग का आमूल विज्ञान एक बेहतरीन जीवनशैली है जिसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि उसके द्वारा तनाव से उत्पन्न विकारों और जीवनशैली से उत्पन्न होने वाले मधुमेह जैसे विकारों को प्रभावशाली तरीके से दुरुस्त किया जा सकता है। आधुनिक अनुसंधानों से पता लगा है कि योग द्वारा मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लाभ प्राप्त होते है। योग केवल शारीरिक कसरत नहीं है (इन्स और विन्सेंट, 2007)। (Read in English: Managing Type 2 Diabetes Through Yoga...)
Related Items
शांति और आनंद के लिए है ‘राजयोग’
मायावती के भाई आनंद पर IT जांच की तलवार, 7 साल में बीस गुना हुई संपत्ति
आनंद रस की वर्षा में भीगे भक्त