टी-20 सीरीज कब्जाने उतरेंगे कैप्टन कूल के युवा धुरंधर

टी-20 सीरीज कब्जाने उतरेंगे कैप्टन कूल के युवा धुरंधरहरारे । भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार को हरारे स्पोट्र्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी । जिम्बाब्वे ने हरारे में ही खेला गया पहला मैच 2 रनों से अपने नाम किया था जबकि भारत ने सोमवार को जोरदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 10 विकेट से जीता था। बुधवार को महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली भारत की युवा टीम टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम कर दौरे का अच्छा अंत करना चाहेगी। दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के अलावा भारत की सलामी जोड़ी लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने टीम को आसनी से जीत दिलाई थी। सरन ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। यह पर्दापण मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जसप्रीत बुमराह ने भी सरन का अच्छा साथ दिया था और तीन विकेट झटके थे, जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी थी। इसके बाद राहुल और मनदीप ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। मनदीप ने इस मैच में अपना पहला अर्धशतक बनाया था। धौनी के पुराने इतिहास को देखते हुए उम्मीद है कि वह मैच जीताने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ मेजबान भी इस श्रृंखला का सकारात्मक अंत चाहेंगे। पहला मैच जीतने के साथ ही उनके लिए यह यादगार श्रृंखला बन गई है और वह चाहेंगे की आखिरी मैच में एक बार और भारत को चौंकाते हुए वह जीत हासिल करें। पहले मैच में 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान करने वाले पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा के अलावा टीम के खिलाड़ी हर क्षेत्र में कमजोर ही दिखे हैं। बुधवार को टीम के कप्तान ग्रीम क्रेमर चाहेंगे की चामु चिबाबा, हेमिल्टन मासाकाड्जा, सिकंदर रजा, चिगुम्बुरा और मैलक्म वालेर सभी बल्ले से अहम योगदान दें। 

 

टीमें (संभावित) : 

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, ऋषि धवन, फैज फजल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, करुण नायर, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत और जयंत यादव।

 

जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रियान चारी, टेंडाई चाटारा, चामुनओरवा चिबाबा, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, टिमयसेन मारुमा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, तपिवा मुफुद्जा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, डोनाल्ड टिरिपानो और मैक्लम वालेर। 

  

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. हमारे युवा वर्ग को मिले सत्मार्ग और सद्बुद्धि...!

  1. निवेश करते समय सिर्फ आठ फीसदी युवा ही उठाते हैं जोखिम

  1. टी20 महिला विश्व कप 2018 सीरीज की सात बातें




Mediabharti