टोल प्लाजा चौकी प्रभारी ने कुछ ही घ्ंाटों में की चोरी की गाडी बरामद

टोल प्लाजा चौकी प्रभारी ने कुछ ही घ्ंाटों में की चोरी की गाडी बरामदमथुरा : शनिवार रात्रि हरियाणा के गुडगांव सैक्टर पांच से एक मिनी बस टैम्पो ट्रैवल्स डीएल आईवीसी ७०२० को चारी कर ली गई। गुडगांव पुलिस ने योगेश पुत्र महावीर सिंह की तहरीर पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की और चैकिंग अभियान शुरू कराया। इसी अभियान के तहत गुडगांव पुलिस ने आसपास के जनपदों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया। लूट के बाद बदमाशों द्वारा गाडी को यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ ले जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने सीओ मांट संजय कुमार को चैकिंग कराने के निर्देश दिये। सीओ संजय कुमार ने मांट, नौहझील पुलिस को चैकिंग के लिए कहा और खुद भी अपनी गाडी लेकर निकल पडे। तेजतर्रार टोल प्लाजा चौकी प्रभारी राजकुमार गिरी अपनी टीम के साथ टोल प्लाजा के समीप चैकिंग करने लगे। तभी उन्हें चोरी की गई गाडी आती दिखाई दी तो उन्होंने उसे रूकवाने की कोशिश की लेकिन गाडी का चालक गाडी को घुमाकर रांग साइड लेजाकर भगाने लगा। चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर गाडी व उसके चालक को पकड लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मोहम्मद राजू निवासी पश्चिम बंगाल बताया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti