मथुरा। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय आव्हान पर प्रारंभिक वेतनमान 4800 ग्रेड पे सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे इंजीनियर्सों ने सरकार द्वारा मांगे न पूरी किए जाने के चलते आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। राजीव भवन में आयोजित बैठक में हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगलते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के दौरान सिविल इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग, राज्य विद्युत परिषद, जूनियर इंजीनियर संगठन, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, लघुसिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित 17 विभागों के सैकड़ों की संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर उपस्थित रहे।