मथुरा। गत 31 अक्टूबर को एक तीर्थयात्री की दुर्घटना में हुई मौत पर उसके पुत्र ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। स्थानीय लक्ष्मीनगर जमुनापार क्षेत्र में बस नम्बर बीआर 24-पी-1805 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते छोटे लाल में टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक के पुत्र परशुराम निवासी गांव सोहन थाना खोसी जिला महु ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी है।