पूर्वमंत्री गर्ग ने की चीन में निर्मित सभी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील

 पूर्वमंत्री गर्ग ने की चीन में निर्मित सभी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील मथुरा । प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविकान्त गर्ग ने प्रदेश के युवा संगठनों , धार्मिक एवं सामाजिक  संस्थानों और संगठनों एवं समस्त जनता से आतंकवादी पाकिस्तान को खुला समर्थन देने वाले चीन  में निर्मित सभी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की है। श्री गर्ग ने चीन को भारत का पाकिस्तान से भी बड़ा शत्रु बताते हुए कहा है कि चीन ने लम्बे अरसे से भारत के बड़े भू भाग पर कब्जा करने के साथ ही योजनाबद्दद तरीके से भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए दैनिक उपयोग की घटिया वस्तुओं का निर्माण करके भारत को भारी मात्रा में निर्यात करने का कार्य किया है। श्री गर्ग ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की आतंकवादी विरोधी गतिविधियों का समर्थन एवं सहयोग करके तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान के समर्थन के लिए भारत के आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगाकर चीनी प्रधानमंत्री ने अपने दोहरे चेहरे को पूर्णतया उजागर कर दिया है ।

श्री गर्ग ने आरोप लगाया है कि चीन , पाक - भारत समुद्री सीमा के निकट वर्ती क्षेत्रों एवं चीन - भारत सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में अनेक सड़कों , पुलों, हवाई अड्डो आदि का निर्माण करके योजनाबद्दद  तरीके से भारत पर दबाब बनाने एवं पाकिस्तान को सहायता और सहयोग करने का कार्य कर रहा है , जोकि भारत के लिए गंभीर खतरा है। श्री गर्ग ने बताया है कि चीन द्वारा बड़े पैमाने पर घटिया सामान का भारत  में निर्यात से चीन ने भारत के बड़े उपभोक्ता बाजार का उपयोग करके अपनी लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को सुधारने का भी कार्य किया है , जिससे भारतीय उपभोक्ताओं के अप्रत्यक्ष सहयोग से चीन की अर्थव्यवस्था पुनः मजबूत हुई है।  

श्री गर्ग ने विभिन्न युवा , सामाजिक , धार्मिक एवं राष्ट्रवादी - संगठनों से चीन निर्मित सामान वस्तुओं के बहिष्कार हेतु सघन अभियान चलाने की भी अपील की है तथा विभिन्न संगठनों की एक बैठक भी आहूत की है।  


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti