बंगाल से वृन्दावन घूमने आये यात्री का साथी दो लाख रूपये लेकर फरार

वृन्दावन। बंगाल से वृन्दावन घूमने आये युवक का साथी दो लाख रूपये लेकर फरार हो गया, काफी खोजबीन करने के बाद जब उसे नहीं मिला तब जाकर पीडित के द्वारा इस घटना की शिकायत कोतवाली वृन्दावन में साथी के खिलाफ की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले स्थित ग्राम कमल टोला, थाना वैष्णव नगर क्षेत्र का निवासी धीरेन्द्र सरकार पुत्र कमल सरकार अपने एक अन्य साथी अमित कुमार मिश्र निवासी ग्राम बांगी टोला, थाना कालिया चैक जिला मालदा पश्चिम बंगाल के साथ में वृन्दावन घूमने आया था। पीडित धीरेन्द्र ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि दिनांक 18 मार्च 2014 को वृन्दावन स्थित जयपुर मंदिर के समीप से उसका साथी किराये भाडे के रूपये सहित दो लाख रूपये लेकर अचानक चंपत हो गया। साथी अमित कुमार मिश्र के न दिखने पर पीडित ने काफी उसकी खोजबीन कर डाली लेकिन कहीं नहीं मिला। अंत में हार कर बंगाल के पीडित यात्री ने अपने साथी के खिलाफ दो लाख रूपये लेकर भाग जाने की शिकायत कोतवाली वृन्दावन दी। उसने बताया कि उन्हें वृन्दावन के बाद गोवर्धन राधाकुन्ड जाना था लेकिन उससे पहले ही उसका साथी गायब हो गया।

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. उडनदस्ता टीम ने वृन्दावन, फरह, कोतवाली व गोविन्द नगर में कडी कार्यवाही

  1. वृन्दावन खादर में बच्चे का शव मिला

  1. कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ सहित दो लोग




Mediabharti