लाखों रूपए की संपत्ति की पार
मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र की महेन्द्र नगर कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े सतीश के मकान को निशाना बनाकर लाखों रूपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआइना किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रिफ ाइनरी क्षेत्र की महेन्द्र नगर कॉलोनी में अध्यापक सतीश कुमार का मकान है। बीती 1 नबंवर को वह परिवार सहित कोटा गए हुए थे। पीछे से चोरों ने उनके निशान को निशाना बना डाला। गुरूवार को जब शिक्षक परिवार वापिस घर आया तो उन्हें दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का नजारा देखकर पूरे परिवार के होश उड गये। मकान में चोरी की जानकारी होते हुए आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संबंध में मकान स्वामी सतीश ने बताया कि छत के रास्ते मकान में घुसे चोर घर से करीब 4 लाख रूपए के सोने की ज्वैलरी, 1 किलो चांदी व 15 हजार रूपए की नकदी चुरा ले गये।
Related Items
रेरा से मकान खरीदारों को मिलेगी राहत...
मकान से चोरों ने उड़ाए सोनेचांदी के आभूषण
फैक्ट्री के कैमिकल युक्त पानी से सैकडों लोग बीमार, मकान भी हुए क्षतिग्रस्त