मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चैहान के निर्देशो के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम के माध्यम से मथुरा रिॅफाइनरी टाउनशिप के मतदाताओं को इस अभियान से जोडने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं व्दारा मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान रिफायनरी नगर में आयोजित किया गया। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के क्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता की देखरेख में के0आर0 गल्र्स कालेज, के0आर0 कालेज, आर0सी0ए0 गल्र्स डिग्री कालेज एवं बी0एस0ए0 कालेज के छात्र छात्राओं व्दारा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करने तथा अन्य लोगो को भी मतदान के लिए पे्ररित करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड नाटक, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता, लोकगातों एवं भाषण विचारों के माध्यम से मतदाताओं को मत का महत्व समझाते हुए प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जनपद के छूटे हुए पात्र मतदाताओ एवं मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को मतदान वाले दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपेको माध्यम से समझाया जा रहा है, ताकि वे मतदान वाले दिन अपने मत का प्रयोग सही उम्मीदवार को आवश्यक रूप से करे। उन्होंने बताया कि 22 से 31 मार्च तक स्वीप समन्वयक डा0 प्रतिमा गुप्ता तथा राष्ठªीय सेवा योजना के योजना अधिकारी डा0 अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं तथा स्वंय सेवको एवं युवा कल्याणदल व्दारा स्लम ऐरिया मे जा जाकर मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि 01 अपे्रल को ब्लाक मथुरा, फरह, गोवर्धन, 02 अपै्रल को ब्लाक मांट व नौहझील, 03 अपै्रल को ब्लाक बल्देव व राया व 04 अपे्रैल को ब्लाक छाता, चैमुहा व नन्दगांव में उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जागरूक नागरिकों व्दारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार यह अभियान 23 अपै्रल तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से ब्लाक, तहसील व ग्राम स्तर एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर आयोजित कर मतदाताओं को इस कार्यक्रम से जोडकर मतदान करने के लिए पे्ररित किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान का प्रतिशत 75 से 80 प्रतिशत तक अवश्य हो जाये। उन्होने बताया कि इसके लिए स्थानीय लोककलाकारो, स्थानीय चैनलो, स्थानीय समाचार पत्रों, स्टीकरो, बैनरों, पोस्टरों को माघ्यम बनाकर लगातार प्रचार प्रसार कार्य किया जा रहा है। जनपद के अधिवक्ताओं को भी इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम से जोडा गया है ताकि वे उनके पास आने वाले वादकारियो तथा ग्रामीणजनो को मतदान के प्रति जागरूक करते रहे।
Subscribe now
Login and subscribe to continue reading this story....
Related Items
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में जुटा निर्वाचन आयोग
रामरथ व कृष्ण मनोरथ के घोड़े पर सवार भाजपा के लिए बहुत अहम है मथुरा
मथुरा की गलियों में बरसने लगा है होली का रंग