गोवर्धन । तहसील क्षेत्र के मर्गोरा में जनता इण्टर काॅलेज के प्रागण में राष्ट्रीय लोकदल की किसानों से सीधा संवाद रैली आयोजित की गई। रैली में मुख्य अथिति रालोद के महासचिव और मथुरा के पूर्व संासद जंयत चैधरी का रालोद कार्यकार्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर और तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जयंत चैधरी ने रैली में किसानों को संम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ जुटाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूहड रंागनी का कार्यक्रमा का सहारा लिया।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जंयत चैधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार को किसान, मजदूर, गरीब विरोधी बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से सिर्फ पचास दिन मांगे थे। लेकिन अभी भी सामान्य स्थिति नही हुई और पचास दिन पूरे होने पर किसानों को तोफाह देने की बात भी झूटी साबित हुई और चुनावों में अच्छे दिनों की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के पास पक्का मकान होगा और किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन सात वर्ष का इंतजार करना होगा। गंठबन्धन पर उन्होनें अपनी बात को साधते हुये इंकार कर किया और कंुवर नरेन्द्र सिंह पर विश्वास जताया और कार्यकर्ता के रूप में मेहनत कर रहे है मेहनत की सराहना की। प्रत्याशी का फैसला रालोद मुखिया करेगें। आपको बता दे कि आगामी विधानसभा चुनावों में रालोद के पक्ष में 11 फरवरी को वोट करने की अपील की।






Related Items
भारतीय खेती की नई कहानी लिख रहा है आज का किसान
प्रदूषण के लिए कौन है जिम्मेदार? किसान, प्रशासन, वाहन या नागरिक...
गुजरात के किसान ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला ट्रैक्टर