रालोद प्रत्याशी व सांसद जयंत चैधरी की पत्नी चारू ने किया राया क्षेत्र में जनसम्पर्कए माॅगे वोट

मथुरा लोकसभा सीट से रालोद कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद जयन्त चैधरी की पत्नि राया क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान वोट मांगती हुई

राया। भाजपा द्वारा सुपरस्टार नायिका हेमा मालिनी को टिकट मिलते ही सभी राजनीतिक दलों की धडकनें बढ गयी है। वहीे राष्ट्रीय लोकदल भी कोई कसर नहीं छोडना चाहता। आरएलडी के प्रत्याशी की पत्नी चारू चैधरी ने आज राया से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। चारू चैधरी ने राया में आकर सभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने सांसद जयंत चैधरी द्वारा किये गये विकास कार्यो से जनता को अवगत कराया। और उन्होनें कहा कि मैं यहाॅ अपने पति के लिए वोट माॅगने नहीं आयी बल्कि मैं ऐसे सांसद के लिए वोट माॅग रही हूॅ। जिसने अपनी निधि का सारा पैसा विकास कार्यो में लगाया है। और वह एक अच्छे नेता है और वह हमारे बीच में रहकर ही कार्य करते है। चारू चैधरी ने शिवपुरीए सैनी मौहल्लाए सुल्तान गंजए मौहल्ला व्यापारियनए सारस पडरारीए में घर घर जाकर सांसद जयंत चैधरी के कार्यो को गिनाया तथा वोट माॅगे। जिसमें चारू चैधरी का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। चारू चैधरी के साथ विधायक पूरन प्रकाशए डाॅ0 रघुराजए अनिल रावतए पूर्व विधायक डाॅ0 अनिल चैधरीए चै0 बदन सिंहए रन सिंह चैधरीए वीरपान सिंहए मान सिंह चैधरीए विजय सिंह चैधरीए कायम कुरैशीए राजू शर्माए अशोक शर्माए साकिर खानए आदि भारी भीड को साथ लेकर चल रहे थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. जयन्त काफिला बचा

  1. फैजाबाद में राया के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

  1. सांसद हेमा मालिनी के अथक प्रयासों से इसकी प्रक्रिया आगे बढी: चैध्री लक्ष्मी नारायण




Mediabharti