सड़क निर्माण को ध्रने पर बैठे लोगों को हेमा ने दी राहत
मथुरा। भाजपा विकास की बात करती है और जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होने पिछले 10 माह से सडक निर्माण को लेकर ध्रने पर बैठे ग्रामीणों का ध्न्यवाद दिया और उनकी सब्र को अद्वितीय बताया। यह बात बुध्वार मथुरा सांसद एवं सिनेस्टार हेमामालिनी ने प्रधनमंत्राी ग्राम सडक योजना के तहत साढे पांच मीटर चैडी 22 करोड की लागत से बनने वाले कोसीकलां कस्बे में गोपालबाग-शेरगढ मार्ग की सांय करीब चार आयेाजित सभा में कही। बुध्वार की दोपहर करीब 3 बजे सांसद हेमा मालिनी गोपालबाग तिराहे पर पहुंची उन्हें देखने के लिये विशाल जनसैलाब उमड पडा। इसके बाद उन्होने तिराहे पर लगी कोसी शेरगढ मार्ग की शिला पटिटका का पर्दा हटाकर नवनिर्माणाध्ीन सडक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह में सांसद महोदय और भाजपा के गगनचुम्भी नारे लगाये। तत्पश्चात सांसद हेमामालिनी सामने चल रहे ध्रने की तरफ पहुंची और सभा को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि भाजपा विकास की बात करती है और जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होने पिछले 10 माह से सडक निर्माण को लेकर ध्रने पर बैठे ग्रामीणों का ध्न्यवाद दिया और उनकी सब्र को अद्वितीय बताया। तदोपरान्त सांसद ने एक जनसभा को सम्बोध्ति किया कहा कि उनके पास इस सडक के क्षतिग्रस्त होने की कई बार सूचना मिली। उन्होने भाजपा के कमर्ठ कार्यकर्ता तरूण सेठ की ओर इशारा करते हुये कहा कि इन्होने अनेकों बार इस सडक को जल्द पास कराने को भी कहा। जिसकों लेकर वे प्रधनमंत्राी कार्यालय में इस प्रस्ताव को लेकर गयी और अब ये सडक साढे पांच मीटर 22 करोड की लागत से बनने जा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा ही एक एसी पार्टी है जो देश में विकास कार्य करा सकती है। पूर्व मंत्राी चै. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि इस सडक का प्रस्ताव जिला पंचायत से प्रधनमंत्राी सडक विकास योजना में पहंुचा उसके बाद सांसद हेमा मालिनी के अथक प्रयासों से इसकी प्रक्रिया आगे बढी जो अब बनने जा रही है। भाजपा नेता भानू प्रताप ने कहा कि इस सडक के अलावा बुखरारी की ड्रेन में काफी गन्दगी भरी पडी है जिससे सैकड़ों बीध खेतों में पानी नहीं आ पा रहा है। इस कारण खेती करना कापफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने सासंद से जल्द से जल्द इस ड्रेन की सपफाई कराये जाने की बात कहीं। उपस्थित भीड ने सांसद के इस सडक का प्रस्ताव पास कराये जाने तथा बनवाये जाने का स्वागत किया। सांसद का स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर सिह, कोसी पालिकाध्यक्ष भगवत प्रसाद रूहेला ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
Related Items
भाजपा को सन्मार्ग पर लाने में जुट गया है संघ
क्या नीतीश को हटाना भाजपा के लिए फायदे का सौदा होगा?
योगी बन रहे हैं भाजपा की वैचारिक रीढ़ के प्रतीक