मथुरा । कृष्णानगर के शक्तिनगर निवासी एक युवक का शव रेल की पटरी पर मिला जिसकी शिनाख्त आज परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पर उसके कपड़ों से की। बताया गया कि शक्तिनगर निवासी जितेन्द्र गूजर उर्फ कान्हा ;18 वर्षद्ध पुत्र मोहन सिंह कल शाम चार बजे घर से खाना खाकर निकला था तब से वह वापिस नहीं लौटा। कल शाम भूतेश्वर के निकट युवक की रेल से कटकर मौत हो गयी। उसके स्वेटर और जूते रेलवे लाइन पर पड़े मिले। हादसे में युवक का एक पैर भी कट गया। पोस्टमार्टम गृह पर आये युवक के परिजनों ने उसकी पेंट और जूतों से मृतक की शिनाख्त की। मृतक गिर्राज महाराज काॅलेज से बीएससी कर रहा था।