लोकसभा और विधान सभाओं में खतरनाक लोग है मौजूद: तरूण सागर

शनिवार कड़वे प्रवचन सत्संग के तीसरे दिन जैन मुनि तरूण सागर की आरती करते विधायक प्रदीप माथुर व पूरन प्रकाश एवं अन्य 

मथुरा। क्रांतिकारी जैनमुनि श्रीतरूण सागर जी ने शनिवार को कहा कि अब संत मुनियों को आम आदमी के बीच प्रवचन करने की अपेक्षा लोकसभा और विधान  सभाओं में करना चाहिए। क्योंकि वहां खतरनाक लोग मौजूद हैं। अगर देश की लोकसभा और विधान सभा में बैठे करीब दस हजार लोग सुधर जाएं तो देश की जनता अपने आप रातों रात सुधर जाएगी। मुनि श्री कड़वे प्रवचन के बीच कृष्णानगर स्थित राधानगर पार्क में बोल रहे थे। जैन मुनि तरूण सागर महाराज ने कहा कि मजबूत इरादा व लगन पक्की हो तो लोहा बेचने वाला टाटा व जूता बेचने वाला बाटा बन सकता है। 90 प्रतिशत लोग उस वक्त हिम्मत हार जाते, जब वो सफलता की सीढ़ी से दस कदम की दूरी पर होते हैं। मुनि श्री का कहना है कि मूर्खों को हटा, संतों का काम है और मुर्दों को खड़ा करना भी संत का काम है। और संत के आने से जिंदगी की तस्वीर बदल जाती है। पुण्य का दुपट्टा छोटा व आकांक्षाओं के पैर बहुत बड़े हैं। इसलिए भले ही सूखी रोटी खाकर एक जोड़ी कपड़े से जीवन गुजार लेना, मगर कर्ज लेकर कभी झूठी शान शौकत मत दिखाना। कड़वे प्रवचनों के चर्चित तरूण सागर महाराज के ऐसे वचन सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भौचक्के हो गए। 

संत्संग में कांग्रेस विधान मंडल दल नेता एवं विधायक प्रदीप माथुर, गोकुल श्रेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, समिति अध्यक्ष विजय सेठ, डा. जयप्रकाश जैन, सुभाष जैन, सपा के महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पंकज शास्त्री, आदि लोग मौजूद रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti