मथुरा । पिछले एक वर्ष से निरन्तर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब होने के कारण समाजवादी पार्टी के मथुरा-वृंदावन विधानसभा प्रत्याशी डा. अशोक अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी नितिन बंसल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों हेतु जो विद्युत आपूर्ति दी जा रही है, उसमें से कुछ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की नीयत से एक षड्यंत्र के तहत कटौती की जा रही है। शहर की पूरी जनता विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कटौती से त्रस्त है। ना तो रात को सो पा रहे हैं और ना ही दिन में काम कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मच्छर का प्रकोप है जिसके कारण चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया से लाखों लोग पीड़ित हो चुके हैं।