शहर में रातभर गूंजती रही या हुसैन की सदायें

मथुरा । या हुसैन या हुसैन की दिलसाज सदाओं के बीच इमाम बाड़ा आगा मिर्जा से नौ मोहर्रम को बड़ी दुलदुल जुलजुनहा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अजादरों ने इमाम हुसैन के गम जंजीरों का मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया। चैक बाजार से भरतपुर गेट तक जंजीरों का मातम किया। जुलूस में मौ अब्बास, रेहान, जेन अब्बास ने नोहाख्वानी की। हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद, ये भी जिंदाबाद था ये आज भी जिंदाबाद है तमाम अलाम में आज मातम हुसैन बेकस का हो रहा है। आदि बयान से फिजा गमंगीन हो रही थी। जुलूस अपने तयशुदा रास्तों से होता हुआ देर रात नक्करची टीला स्थित इमाम बाड़ा आगा मिर्जा पर खत्म हुआ। जुलूस में जगह-जगह अकीदत मदो ने तबरूक व शबीला, शर्बत आदि का इंतजाम किया था। जुलूस में डा फिदा अब्बास, रहीस हैदर, वाकर रिजवी, जहीर अब्बाास जैदी, जैन अब्बास जैदी, अब्बास भाई, मक्सूद अहमद, अफरोज रिजर्वी, नजफ, इकबाल रिजर्वी अली अब्बास व मौहर्रम कमेटी के सदर मु॰ हनीफ, सचिव अवरार खान वारसी, उपाध्यक्ष युनूस गाजी, कदीर खान, बाबू खां, यासीन शाह, निशान्त अहमद, मन्सूर अली, असलम शेख, शाहिद कुरैशी, नोशाद खान, आरिफ कुरैशी, अबरार हुसैन आदि मौजूद थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti