मथुरा । रविवार को नवागत एसएसपी मोहित गुप्ता ने देरसायं पांच बजे अपना चार्ज ग्रहण कर मथुरा जनपद की बागडोर संभाल ली। सोमवार पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के बाद वार्ता करते हुए एसएसपी श्रीगुप्ता ने कहा कि वह 2006 बैच के आईपीएस हैं। मूलरूप से वह दिल्ली के रहने वाले हैं। इससे पहले वह इंजीनियर थे। 2009 में पहली पोस्टिंग सिद्धार्थनगर और उसके बाद फरूर्खाबाद, एटा, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, अलीगढ़, फैजाबाद और वहां से कृष्ण की नगरी मथुरा में सेवा करने आया हूं। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। यह धर्म नगरी है, यहां के मंदिरों श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ईदगाह, रिफाइनरी आदि संवेदनशील हैं, इनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जायेगी। सुरक्षा में अगर कोई कमी होगी तो उसे दूर किया जायेगा। महिला संबंधित मामलों का निपटारा भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो शख्ति पहले से चली आ रही उससे ज्यादा ही रहेगी। अपराधियों को कोई ढ़ील नहीं दी जायेगी।