मथुरा। जिला सेवा योजन अधिकारी बृजवाला गुप्ता ने जानकारी दी कि सेवा योजन कार्यालय के अन्तर्गत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अप्रैल 2016 से संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि आगामी 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने प्रवेश के इच्छुक न्यूनतम इण्टर शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से वृन्दावन रोड़ आईटीआई कैम्पस स्थित जिला सेवा योजन कार्यालय से तुरन्त सम्पर्क करने की अपील की है।