मथुरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जनपदीय संविदा कर्मचारी यूनियन द्वारा आज कार्य का बहिष्कार पूर्ण रूप से किया गया। यूनियन द्वारा सीएमओ कार्यालय और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय की तालेबंदी की गयी। दो रोज पूर्व रैली के दौरान किये गये लाठीचार्ज में 200 कार्यकर्ता घायल हुये हैं। इसीलिये प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर संपूर्ण उप्र में 14 मार्च से 16 मार्च तक समस्त संविदा कार्यकारिणी द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष अमरगोपाल यादव, महामंत्री डा. विकास यादव, विवेक सारस्वत व समस्त जिला कार्यकारिणी के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।