हमलावर और युवती के कपड़े फाड़ने वाले दबंगों की गिरफ्तारी नहीं

हमलावर और युवती के कपड़े फाड़ने वाले दबंगों की गिरफ्तारी नहीं घर नहीं जा पा रहा है पीड़ित 

मथुरा । राधाकुण्ड कस्बे में युवती का कुर्ता फाड़ देने और उससे बदसलूकी तथा शिकायत करने पर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में दहशत है। भय के कारण यह लोग कस्बे के अपने घर में भी नहीं जा पा रहे है। इलाका पुलिस की ढीली कार्यवाही से दबंगों के हौसले बुलंद है। अब पीड़ित गोवर्धन थाने से कार्यवाही की मांग कर रहा है। जानकारी के अनुसार राधाकुण्ड निवासी मदनलाल पुत्र भूधर की शाली गत 11 सितम्बर को उसके घर आयी थी तभी गांव के श्रीनिवास पुत्र पूंनीराम ने उससे बदसलूखी करते कुर्ता फाड़ दिया। यह भी आरोप है कि शिकायत के बाद जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो इन लोगों ने मदन की पत्नी बच्चे पर भी हमला बोल दिया जिससे उनके काफी चोट आयी है। आरोप है कि श्रीनिवास जीतन, नीरज, संजू व अजय जान से मारने की धमकी देकर भाग गये आज तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti