इबोला वायरस से होने वाला रोग (जिसे पहले इबोला हिमोरहेजिक बुखार के नाम से जाना जाता था) एक गंभीर रोग है जिसमें अक्सर मृत्यु हो जाती है और मृत्यु दर 90 प्रतिशत तक है। यह बीमारी मनुष्यों के साथ-साथ गैर मानव प्रजातियों (प्राइमेट्स) (वानर, गोरिल्ला और चिंपेंजी) को अपनी चपेट में लेती है।
Related Items
नाइजीरिया से आए यात्री का इबोला टेस्ट नकारात्मक