बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी अब खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। शनिवाक शाम 6:00 बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 104.99 मीटर तक पहुंच गया जो कि खतरे के निशान 104.62 मीटर से 0.37 मीटर ज्यादा है और 11 सितंबर, 2000 को दर्ज किए गए खतरे के उच्चतम निशान 105.25 मीटर से 0.46 मीटर कम है। शनिवार सुबह 8:00 बजे नदी का जलस्तर 104.79 मीटर को छू गया था।
Related Items
सपा में दंगल के बीच यूपी में आज PM मोदी की महारैली, बढेगा सियासी पारा
नोटबंदी : संसद में रार के बाद अब यूपी में आमने सामने होंगे मोदी और राहुल
मथुरा में यूपी टेट की परीक्षा 12 केन्द्रों पर होगी 19 को