नोटबंदी : संसद में रार के बाद अब यूपी में आमने सामने होंगे मोदी और राहुल

नोटबंदी : संसद में रार के बाद अब यूपी में आमने सामने होंगे मोदी और राहुलकानपुर । नोटबंदी को लेकर संसद में घमासान के बाद अब यह लड़ाई सडक़ पर भी शुरू होने जा रही है। संसद के बाद अब सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनता की सभा में आमने-सामने होंगे। नोटबंदी पर कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार के बीच आज यूपी में दोनों नेताों की रैलियां हैं। बहराइच में मोदी की पिछली रैली खराब मौसम के कारण टल गई थी, तब मोदी ने ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को संबोधित किया था। वहीं राहुल जौनपुर में रैली कर रहे हैं, जहां उनकी खाट सभा में खासी भीड़ जुटी थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी जहां नोटबंदी को लेकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ आक्रामक होंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद न चलने देने को लेकर विपक्ष पर अपने अंदाज में तगड़े हमले करेंगे। नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि प्रधानमंत्री के ‘निजी भ्रष्टाचार’ की जानकारी होने का दावा कर रहे राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश में इस पर कोई खुलासा करेंगे ? 

कानपुर में मोदी की परिवर्तन रैली

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं का दावा है कि रैली में कानपुर और आसपास के जिलों के करीब पांच लोख लोग शामिल होंगे। इस दौरान वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल के शिलान्यास के अलावा कई और प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। रैली स्थल पर कौशल विकास की एक प्रदर्शन भी लगाई गई है। शहर के बाहरी इलाके में स्थित निराला नगर मैदान में इस रैली की व्यापक तैयारियां की गई हैं। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी है। पार्टी नेतृत्व को इस बात का अहसास है कि भले ही लोग नोटबंदी के फैसले पर सरकार के साथ हों, पर अव्यवस्थाओं और बैंकों में हो रही गड़बडिय़ों से आम लोगों में नाराजगी है। रैली व्यापारियों को शामिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने शहर के बाजारों का दौरा कर व्यापारियों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। नोटबंदी से कारोबार ठप्प होने से नाराज व्यापारियों को मनाने की हरसंभव कोशिश पार्टी नेताओं ने की है। पार्टी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण के जरिए लोगों की नाराजगी दूर करने का काम करेंगे।

नोटबंदी के बाद दिए गए अपने सभी भाषणों में पीएम मोदी कैशलेस सोसायटी की वकालत करते रहे हैं। माना जा रहा है कि कानपुर में भी वह इस मुहिम को समर्थन देने के लिए जनता से अपील करेंगे। कानपुर में पीएम की यह रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार यूपी के इस औद्योगिक शहर ने ही झेली है। नोटबंदी के चलते यहां कई लोगों की रोजी रोटी पर संकट के हालात बन गए हैं। राहुल गांधी की जौनपुर में जनाक्रोश रैली दूसरी ओर, यूपी में वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस भी नोटबंदी के बहाने पीएम मोदी हमलावर है। जहां मोदी कानपुर में रैली कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जौनपुर में रैली करेंगे। जौनपुर में ही राहुल गांधी की खाट सभा में काफी भीड़ु जुटी थी,यही वजह है कि वह दोबारा यहां रैली करने जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जौनपुर में नोटबंदी को लेकर सरकार के खिलाफ हमला बोलेंगे। कांग्रेस को लग रहा है कि नोटबंदी के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी उसके लिए भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का बढिय़ा मौका है। 27 साल से यूपी में सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस यहां खास रणनीति के तहत काम कर रही है। हाल ही में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की थी। माना जा रहा है कि यूपी चुनाव के मद्देनजर ही पार्टी ने यह मांग रखी है। जौनपुर के इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली राहुल की रैली में गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी शामिल होंगे। पार्टी रैली में भारी भीड़ जुटने का दावा कर रही है। इसके पहले राहुल यूपी में खाट सभा कर चुके हैं और उसे मिले रिस्पॉन्स से पार्टी काफी उत्साहित है। कानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली आज दोपहर करीब 12 बजे होगी। उन्होंने बताया कि रैली में लोगों को बुलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों को निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि रैली में कानपुर के अलावा आसपास के जिलों जैसे कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरेया, इटावा आदि से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आएंगे।  

साभार-khaskhabar.com

 

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. राहुल गांधी का 'ऑपरेशन सिंदूर' भाषण : सियासी चाल या कूटनीतिक चूक?

  1. योगी आदित्यनाथ बनेंगे मोदी के ‘उत्तराधिकारी’...!

  1. गुमराह करने वाली कहानी है इंदिरा और मोदी की तुलना




Mediabharti