राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बारां जिले की एक महिला ने कृषि पैदावार के बाद बचे बेकार कचरे एग्रोवेस्ट से एग्रोफ्यूल बनाने की एक अच्छी शुरुआत की है। इस उद्यम से न केवल उसे धनालाभ हो रहा है कि अपितु आसपास के किसानों को भी कृषि अपशिष्टों से अतिरिक्त आय होने लगी है। इसके अलावा इस कार्य से डेढ़ दर्जन स्थानीय लोगों को भी रोजगार मुहैया हुआ है। अंचल के बारां जिले के पचेल खुर्द गांव की उक्त महिला सुनीता मीणा की सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी-






Related Items
ग्रामीण परिदृश्य बदलने में मनरेगा का रहा है अहम योगदान
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'स्टेपनी' बैटरी व्यवस्था से बढ़ेगा रोजगार
बेटियों के सशक्तिकरण की मशाल बन गई है सुकन्या समृद्धि योजना