मथुरा । कोसीकलां कस्बा की कोटवन चैकी पुलिस ने टाटा 407 गाड़ी में लेजायी जा रही 38 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चैकी प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा को जानकारी लगी कि एक गाड़ी में शराब लायी जा रही है। चैकिंग के दौरान टाटा 407 गाड़ी संख्या यूपी 73-1344 को रूकवा गया तो उसमें 38 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसके साथ ही संजय पुत्र सुखपाल निवासी बुडाका टप्पल अलीगढ़ तथा योगेश पुत्र मानसिंह निवासी घासेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे कि कोटवन बाॅर्डर से दूसरे प्रांतों की शराब की अवैध सप्लाई की जाती है। आये दिन यहां से शराब पकडी जा रही है।