मोहाली । मोहाली में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने एक नया मुकाम हासिल किया। धौनी ने वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरूद्दीन के बाद ऎसा करने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं। धौनी ने यह कारनामा 281वें वनडे मैच में पूरा किया है।
धौनी का 150 स्टपिंग का विश्व रिकार्ड...
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार कैप्टन धौनी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 150 स्टपिंग करने का नया विश्व रिकार्ड बना दिया है। धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंदों पर रॉस टेलर और ल्यूक रोंकी को स्टंप कर यह कीर्तिमान स्थापित किया। धौनी के टेस्ट ,वनडे और टी-20 तीनों फार्मेट में अब 151 स्टपिंग हो गयी हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 139 स्टपिंग के साथ काफी पीछे छूट चुके हैं।
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धौनी ने अपने करियर में 90 टेस्टों में 38 स्टपिंग ,281 वनडे में 91 स्टपिंग और 73 टी-20 में 22 स्टपिंग की है। तीनों फार्मेट में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में धौनी 443 मैचों में 712 शिकार के साथ तीसरे नंबर पर हैं। धौनी ने अपने करियर में 561 कैच लपके हैं और 151 स्टपिंग की हैं। धौनी से आगे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं। गिलक्रिस्ट ने 396 मैचों में 905 शिकार और बाउचर ने 467 मैचों में 998 शिकार किए हैं। बाउचर के खाते में 96 स्टपिंग और गिलçRस्ट के खाते में 92 स्टपिंग हैं।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
स्पाइस का प्रोजेक्टर फोन पॉपकॉर्न एम-9000