जब बदल गया कांटों में फंसा गुलाब का फूल...!

एक बार किसी मौके पर लार्ड और लेडी माउन्टबेटन का मोहम्मद अली जिन्ना के पास जाना तय हुआ। जिन्ना ने सोच रखा था, इस मौके पर बतौर यादगार एक फोटो हो जाए तो अच्छा रहेगा। उन्होंने सोचा था कि बीच में होंगी लेडी माउन्टबेटन और उनके अगल-बगल हो जाएंगे जिन्ना और लार्ड माउन्टबेटन और फोटो के तुरंत बाद वह ''ए रोज बिटवीन थॉर्न्स'' यानी ‘कांटों के बीच गुलाब’, कहकर मौके को खुशगवार बना देंगे।

मगर ऐन मौके पर यह हुआ कि जिन्ना के अगल-बगल माउन्टबेटन दंपती खड़े हो गए। जिन्ना ने वह जुमला मन में बहुत बार दोहराया था, इसलिए उन्हें यह ध्यान न रहा कि अब बदली परिस्थितियों में वह जुमला फिट नहीं बैठता, बल्कि बहुत कटु भी हो जाएगा। इस ऊहापोह में उनके मुंह से निकल ही गया- ''ए रोज बिटवीन थॉर्न्स।'' कहना न होगा कि इस जुमले को सुनकर माउन्टबेटन दंपती उनको हैरानी से देखते रह गए।

जिन्ना ने असावधानीवश उन दोनों को ‘कांटा’ और अपने को ‘गुलाब’ बोल दिया था। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने हालांकि खेद प्रकट कर दिया लेकिन, माउन्टबेटन दंपती को जब असली बात का पता चला तो वे काफी देर तक कनखियों से इसका मजा लेते रहे...।

Related Items

  1. जॉन मिल्टन ने यूं जताया फूल के कांटों का अहसास...

  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महाथिर मोहम्मद के साथ

  1. PM मोदी की फोटो छाप सिर्फ 500 रु. जुर्माना भर बच जाएगी रिलायंस जियो



Mediabharti