गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, सरकारी इमारतों की हो रही है पुताई


पीएम आवास योजना के तहत तैयार मकानों की पुताई अब गाय के गोबर से बनाए गए पेंट से की जा रही है। साथ ही, सभी सरकारी इमारतों की पुताई भी इसी गोबर के पेंट से करने की य़ोजना बनाई गई है। बाजार में ये डिस्टेंपर और इनेमल पेंट खादी ग्रामोद्योग के जयपुर स्थित कुमारप्पा इंस्टीट्यूट में बनाया गया है।

गोबर से बने ये ब्रांडेड इनेमल पेंट और डिस्टेंपर सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं। हाल ही में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस और घर की भी इसी प्राकृतिक पेंट से पुताई कराई गई है। इसे देख कर कोई यह नहीं कह सकता है कि यह गोबर से बना हुआ पेंट हैं।

जो लोग गोबर से बने पेंट और डिस्टेंपर बनाने के कारोबार में उतरना चाहते हैं, वे खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा मात्र पांच हजार रुपये में सात दिन का कोर्स जयपुर स्थित उक्त संस्थान से कर सकते हैं।



Related Items

  1. आगरा की धरोहरों पर संकट, सरकारी लापरवाही से अतिक्रमण का बढ़ा खतरा

  1. सरकारी मिशनों की नाकामी से नदियां रो रही हैं, शहर सिसक रहे हैं...

  1. बेटियों के सशक्तिकरण की मशाल बन गई है सुकन्या समृद्धि योजना




Mediabharti