सर्दियों में यदि होने लगें ये परेशानियां तो तुरंत डॉक्टर से मिलें


जाड़े के मौसम में एक तरफ जहां तापमान बहुत तेजी से गिरता है तो दूसरी ओर प्रदूषण की समस्या भी बढ़ जाती है। पहले यह समस्या केवल महानगरों में ही देखी जाती थी, लेकिन आज के दौर में तो छोटे शहर और गांव भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे मौसम में खांसी और जुकाम की समस्या होना आम बात है। लेकिन, अगर यह समस्या गंभीर रूप धारण करने लगे तो तुरंत आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

यहां हम आपको वे छह प्रमुख दशाएं बता रहे हैं जब आपको डॉक्टर के पास जाने में देर नहीं करनी चाहिए।

1. थोड़ा सा भी काम करने या शरीर को मामूली रूप से हिलाने-डुलाने से भी सांस फूलने लगे या सांस लेने में दर्द होने लगे।

2. कोई भी शारीरिक कार्य करने के दौरान चक्कर आने लगें।

3. लगातार कई हफ्तों तक खांसी रहे।

4. सांस लेने में बहुत तेज या धीमी आवाज हो रही हो।

5. सोते समय बहुत तेज खर्राटे लेने लगे हों।

6. कफ के साथ खून आने लगे।



Related Items

  1. आखिर मोदी ने सुनी यमुना की पुकार, प्रदूषण-मुक्ति व पुनरुद्धार की बढ़ी उम्मीद

  1. ध्वनि प्रदूषण के कहर से टूट रहा सामाजिक ताना-बाना

  1. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हो प्रभावी समाधान




Mediabharti