भरपूर मनोरंजन करते हुए भी ऐसे बचाएं हर माह दो हजार रुपये...


मनोरंजन के विभिन्न मौकों को छोड़े बिना भी आप हर महीने आसानी से दो हजार रुपये तक बचा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही पांच जबर्दस्त उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिए आप आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

1. सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए सप्ताहांत के बजाय अन्य दिनों का चयन करें। सप्ताहांत में फिल्मों की टिकटें तुलनात्मक रूप से कुछ महंगी होती हैं।

2. इंटरनेट पर कई ऐप आपको फिल्में और दूसरे मनोरंजक कार्यक्रम देखने की मुफ्त सुविधाएं देते हैं। इसका भरपूर लाभ लें।

3. घर से बाहर जाकर खाना खाने के बजाय ऑर्डर देकर खाना घर पर ही मंगाएं। साथ ही, मिलने वाले ऑफर व छूट पर नजर रखें।

4. लॉन्ग ड्राइव के बजाय लॉन्ग वॉक पर जाएं। ऐसा करने से पैसे भी बचेंगे और स्वास्थ्य में भी लाभ मिलेगा।

5. किसी रेस्तरां में महंगी चाय या कॉफी पीने के साथ-साथ कभी-कभी नुक्कड़ वाले ढाबे की कटिंग चाय का भी लुत्फ उठाएं।



Related Items

  1. सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट से आ जाएगा 'समाजवाद'...!

  1. आम चुनावों के दौरान अब तक करीब नौ हजार करोड़ रुपये की जब्ती

  1. अंडों की बिक्री बढ़ने का मतलब है मनोरंजन की पूरी गारंटी...!




Mediabharti