हर महीने एक हजार रुपये बचाने के पांच आसान तरीके


यदि हम अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में थोड़े से हेर-फेर कर लें तो आसानी से छोटी-छोटी बचतें की जा सकती हैं। यहां हम आपको ऐसे ही बेहद आसान पांच तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप हर महीने एक हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

1. कॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें।

2. पोस्ट पेड की जगह प्रीपेड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

3. नियमित रूप से चार्ज किए जाने वाले उपकरणों को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें।

4. किसी भी तरह के दस्तावेजों की डाक से हार्डकॉपी भेजने के बजाय ईमेल के जरिए सॉफ्ट प्रतिलिपि भेजें।

5. अपने घर के आसपास पेड़ लगाएं और निकटवर्ती तापमान को दो डिग्री तक घटाएं। इससे आप एसी आदि चलाने से बचेंगे और बिजली का बिल कम होगा। साथ ही, घर में वातानुकूलन तंत्र को 22 डिग्री के बजाय 26 डिग्री पर रखें।



Related Items

  1. सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट से आ जाएगा 'समाजवाद'...!

  1. लोकतंत्र को बेहतर तरीके से परिभाषित करेगा महाराष्ट्र चुनाव

  1. दशकों की न्यायिक सक्रियता भी ताज महल को प्रदूषण से बचाने में रही विफल




Mediabharti