दिन-प्रतिदिन यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों को आप ये पांच उपाय अपनाकर आसानी से हर महीने दो हजार रुपये तक बचा सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि एक क्षण आराम से बैठकर इन उपायों पर विचार कर लें।
1. मुफ्त पार्किंग क्षेत्रों की तलाश करें।
2. गाड़ी में एसी का इस्तेमाल वास्तव में जरूरी होने पर ही करें।
3. सुनिश्चित करें कि आपके वाहन की सर्विसिंग समय पर होती है।
4. हफ्ते में एक या दो दिन सार्वजनिक परिवहन या कोई और नियमित वाहन सेवा का विकल्प चुना जा सकता है।
5. प्रतिदिन टिकट खरीदने के बजाय मासिक पास लें। इसके जरिए आप अपने खर्च को दस फीसदी तक कम कर सकते हैं।
Related Items
चौंकानेवाली रही है पिछले दशक में भारत की विकास यात्रा
सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट से आ जाएगा 'समाजवाद'...!
आम बजट को सबसे आसान भाषा में यहां समझें...