लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 1351 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 1351 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसमें मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में स्थगित चुनाव के लिए लड़ रहे आठ उम्मीदवार शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया है। सभी 12 राज्यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी।

Read in English: A total of 1351 candidates to contest elections in 3rd phase

तीसरे चरण के मतदान के लिए 95 संसदीय क्षेत्रों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी। दाखिल सभी नामांकनों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए।

तीसरे चरण में, गुजरात के 26 संसदीय क्षेत्रों से अधिकतम 658 नामांकन दाखिल किए गए थे, इसके बाद महाराष्ट्र में 11 संसदीय क्षेत्रों से 519 नामांकन थे। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद संसदीय क्षेत्र में अधिकतम 77 नामांकन प्राप्त हुए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 68 नामांकन प्राप्त हुए।



Related Items

  1. बिहार में चुनाव, सियासी दंगल या लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा!

  1. योगी का उत्तर प्रदेश बनाम सिद्धारमैया का कर्नाटक

  1. भारत के समुद्री खाद्य निर्यात क्षेत्र को मिला बड़ा मौका




Mediabharti