जब किसानों के लिए जगह नहीं तो राष्ट्रपति कैसे रहें होटल में


अमरीका के तीसरे राष्ट्रपति टामस जैफरसन किसानों और मजदूरों के प्रबल समर्थक थे। वह अमेरिका में एक आदर्श कृषि प्रधान समाज की स्थापना करना चाहते थे। राष्ट्रपति बनने के बाद भी बहुत ही साधारण व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत करते थे।

एक बार वह एक बड़े से होटल में गए और ठहरने के लिए कमरा मांगने लगे। जैफरसन उस समय किसानों जैसी साधारण वेशभूषा में थे। होटल मालिक ने उन्हें साधारण आदमी समझकर जगह देने से इनकार कर दिया। वह चुपचाप चले गए। होटल मालिक तो उन्हें नहीं पहचान सका लेकिन वहां उपस्थित एक अन्य आदमी ने उन्हें पहचान लिया और उसने होटल मालिक को बताया कि यह तो अमेरिकी राष्ट्रपति टामस जैफरसन थे।

अवाक होटल मालिक ने तुरंत अपने नौकरों को दौड़ाया। वह अभी थोड़ी ही दूर गए थे। नौकरों ने भूल के लिए अपने मालिक की ओर से उनसे माफी मांगी और होटल चलने के लिए अनुनय- विनय करने लगे।

लेकिन जैफरसन कहां मानने वाले थे उन्होंने उन कर्मचारियों को मना करते हुए कहा कि जाकर अपने मालिक से कह देना कि अगर तुम्हारे होटल में एक अमेरिकी किसान के लिए जगह नहीं है तो भला उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति कैसे ठहर सकता है? इतना कहकर वह किसी दूसरे होटल में ठहरने के लिए चले गए।



Related Items

  1. प्रदूषण के लिए कौन है जिम्मेदार? किसान, प्रशासन, वाहन या नागरिक...

  1. विधायक से लेकर कार्यवाहक राष्ट्रपति पद तक रही बीडी जत्ती की राजनीतिक यात्रा

  1. गुजरात के किसान ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला ट्रैक्टर




Mediabharti