नई दिल्ली रू पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा संकलित प्रकाशित सूचना के अनुसार कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 मार्च को घटकर 103ण्79 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह पिछले कारोबारी दिवस 19 मार्च की कीमत 104ण्20 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से कुछ कम रही।
रुपये के संदर्भ में मूल्य 20 मार्च को घटकर 6344ण्68 रुपये प्रति बैरल हो गयाए जो 19 मार्च को 6366ण्62 रुपये प्रति बैरल था। 20 मार्च को रुपया 61ण्13 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर पर मजबूती से बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस 19 मार्च को रुपये की कीमत 61ण्10 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर थी।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस






Related Items
दिल्ली की हवा में खुलेआम घूम रहे हैं अदृश्य बैक्टीरिया
जून के आखिर तक दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून आने की उम्मीद
नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए विशेष रेलगाड़ियां प्लेटफार्म 16 से ही जाएंगी...