काला दमा के मरीजों के लिए सर्दी कई तरह की मुश्किलें लेकर आती है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से पीड़ित अधिकांश मरीजों को सालभर उतनी दिक्कत नहीं होती जितनी सिर्फ जाड़े के दिनों में होती हैं। जाड़ों के चार महीने यानी नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी, काला दमा के मरीजों के लिए बेहद कष्टकारक होते हैं। इस दौरान अस्पतालों में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ जाती है।
Related Items
'सिद्ध' दवाओं से ठीक हो रही है किशोरियों में एनीमिया बीमारी
जब आधी रात को शुरू हुआ था लोकतंत्र का वह काला अध्याय...
IT छापे में मिला काला धन मिला, तो भरना होगा 137 फीसदी कर व जुर्माना