मथुरा। बीतीरात शहर के चैक बाजार स्थित कुशक गली हनुमान टीला पर एक दुखद हादसा हो गया। काफी समय से जर्जर हालत में खड़ा एक घर भरभराकर गिर गया। देर रात हुये हादसे में घर के कमरे में सो रही चार बहिनें और एक भाई इसकी चपेट में आकर दब गये। चीखपुकार मचने पर घर के लोग और आसपास के पड़ोसी मकान की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने राहत व बचाव के कार्य शुरू किये। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में तीन बहिनों की मौत हो गयी जबकि एक बहिन और भाई इसकी चपेट में आकर घायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोविंन्द नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशक गली हनुमान टीला पर महेश ब्यास का एक मकान है। मकान पुराना है और जर्जर हालत में है। बताते हैं कि कल रात्रि घर में उनके बच्चे और अन्य लोग सोये हुये थे। तभी रात्रि के करीब बारह बजे जर्जर मकान तड़तड़ाकर गिर गया। जिससे घर में बाहर सो रहे उनके पांच बच्चे उसकी चपेट में आ गये। मलबे में दबे बच्चों को फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गये। इस घटना में गृहस्वामी की शादीशुदा पुत्री 27 वर्षीय वंदना शर्मा पत्नी हेमन्त, 23 वर्षीय अंजना उर्फ अंजू और 17 वर्षीय कंचन की मलबे में दबकर मौत हो गयी। जबकि सुधा और शनि उर्फ शिवा जख्मी हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पंहुचे फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौहल्ले वालों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग रहते हैं और इस घटना से दोनों ही समुदाय के लोगों में शोक की लहर देखी गयी। पुलिस ने शवों को पंचामाना भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।