केडी मेडीकल काॅलेज के नेत्र शिविर में पहुंचे सैंकड़ो मरीज

मथुरा। ग्रामीण अंचल में बसे हुए सैंकड़ों दूर-दराज के गाँवों को आधुनिक चिकित्सीय राहत व स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेकों बीमारियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से जनपद में अपने अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रख्यात अस्पताल केडी मेडीकल काॅलेज हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर अकबरपुर मथुरा ने ग्राम राल में सभी प्रकार के नेत्र रोगों की चिकित्सा हेतु एक निःशुल्क कैम्प लगाया। इस कैम्प में ग्रामीण पुरूषों व महिलाआंे एवं उनके परिवार से सीधे संवाद कर उनकी नेत्र सम्बन्धी सभी रोगों के साथ साथ अन्य छोटे मोटे रोगों से निजात दिलाने के लिए इस कैम्प में विशेषज्ञ डाक्टरों ने न केवल चिकित्सीय परामर्श दिया बल्कि स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जरूरी एवं आवश्यक तथ्यांे के बारे में हिदायद भी दी। ज्ञातव्य है कि इस केडी मेडीकल काॅलेज हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा ग्राम राल में लगाए गए शिविर में प्रसिद्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अरविन्दम मौर्या, फिजिशयन डाॅ. बीपी सारस्वत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीलम राजपूत एवं दन्त चिकित्सक डाॅ. महावीर शर्मा के साथ कम्पाउन्डर, नर्स व टैक्नीशियन आदि सहयोगी टीम को भेजा गया था। इस शिविर मंे करीब 106 मरीजों ने अपनी नेत्र सम्बन्धी चिकित्सा प्राप्त की, जबकि लगभग 150 स्त्री व पुरूष वर्ग के मरीजों ने अपनी अन्य बीमारियों के लिए चिकित्सीय राहत प्राप्त की। इस मौके पर आरके एजूकेशन हब एवं केडी मेडीकल काॅलेज हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के चेयरमैन डाॅ0 रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ स्पष्टतः इशारा कर रही है, कि अभी भी जनपद के अनेकों गाँवों में न केवल आधुनिकतम बल्कि प्राथमिक चिकित्सा का भी काफी अभाव है एवं केडी मेडीकल काॅलेज हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर का यह संकल्प है कि समाज में कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी अवस्था में हो, उसको कभी भी चिकित्सा व शिक्षा का अभाव नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे बताया कि सभी गरीब एवं असहायों की समय समय पर सहायता करना हमारा परम धर्म है। हमें अपने दैनिक जीवन में भी ऐसे लोकोपकारी कार्यों को प्राथमिकता देकर अपना सामाजिक एवं नैतिक दायित्व निभाना चाहिये। केडी हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर का यह संकल्प है कि आगे भी लगातार ऐसे कैम्पों का आयोजन कर जनता को समुचित चिकित्सा सेवायें मुहैया कराते रहेंगे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti