हमारा देश बीमारी के दोहरे भार से ग्रस्त है। गैर-संचारी रोग एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। एक ओर गरीबी, अभाव और पर्यावरण की घटिया स्थिति से जुड़ी हुई पोषक तत्वों की कमी और संक्रामक रोगों की भरमार है जबकी दूसरी ओर भोजन की अधिकता और असंतुलन और चयापचय गड़बड़ियों के कारण होने वाली गैर- संचारी बीमारियां मौजूद हैं।
Related Items
सोशल मीडिया पर अधकचरे स्वास्थ्य ज्ञान से बढ़ रही हैं बीमारियां