ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

 ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल में ईद मिलन समारोह के अंतर्गत बच्चे आपस में गले मिलकर सद्भावना व शांति का पैगाम देते हुए 

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दिया सद्भावना व शांति का पैगाम

मथुरा। अमर नाथ शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल में ईद मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आपस में गले मिल कर सभी को सद्भावना व शांति का पैगाम दिया । अमर नाथ शिक्षण संस्थान के चैयरमेन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी ने अपने संदेश में विद्यालय के छोटे बच्चों द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह की प्रशंसा करते हुये कहा कि ईद का त्यौहार सामूहिक सद्भावना व शांति का त्यौहार है, जिसमें सभी लोग आपस के भेदभावों को मिटाते हुये एक दूसरे से गले मिल कर सभी गिले-शिकवे दूर करते हैं। उन्होंने ईद के मुबारक मौके पर सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों व विद्यालय के शुभचिन्तकों को  बधाई व शुभकामनायें दीं। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह  की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार आयोजनों से बच्चांे में आपसी मेलजोल बढ़ेगा । कार्यक्रम के आयोजन में ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल की शिक्षिका स्वीटी अग्रवाल, निशा इशरानी, अल्पना, अमृता, प्रियंका, वन्दना नाथानी, अंजलि सहित सभी स्टाॅफ का योगदान सराहनीय रहा ।  


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सूफियाना अंदाज में कृष्ण भजन गाते थे विनोद अग्रवाल

  1. नोटबंदी पर PM को घेरने में अब राहुल के साथ प्रियंका भी ! बनाई विशेष टीम

  1. प्रियंका के लिए ये क्या कह दिया कंगना ने




Mediabharti